आरयू में वार्षिक पद्धति पर होने वाली थर्ड इयर की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, इसके बाद नहीं होंगी वार्षिक परीक्षाएं
प्रभात संवाद, 12 मार्च, जयपुर।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद प्रदेश की सबसे पुरानी और बडी यूनिवर्सिटी राजस्थान यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू हो चुकी है। वर्तमान में सभी संघटक और संबद्ध महाविद्यालय में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर चल रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय में ली जाने वाली वार्षिक परीक्षा पद्धति की अंतिम परीक्षाओं को लेकर तृतीय वर्ष बीए, बीकॉम और बीएससी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय में वार्षिक पद्धति पर परीक्षाएं नहीं होंगी। टाइम टेबल के अनुसार 19 मार्च को पहली और 23 मई को अंतिम परीक्षा सब्जेक्ट के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न कराई जाएगी।
शेखर झा