गर्वनर हरिभाउ बागडे होंगे मतदाता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि, जनभागीदारी के लिए होंगे कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले को मिलेगा सम्मान

प्रभात संवाद, जयपुर। विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश भारत में मतदान का अधिकार सबसे सशक्त अधिकारों में से एक है। हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। साल 2025 में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश और जिला, बूथ स्तर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान में राज्यपाल श्री हरिभाउ बागडे की अध्यक्षता में मुख्य समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान की ओर से जनता की लोकतंत्र में भागीदारी को सुदृढं करने के लिए 25 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निर्वाचन विभाग की ओर चुनाव से जुडे कार्यक्रमों और गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी के जरिए जागरुक किया जाएगा। साथ ही नवमतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। वहीं 23 जनवरी को जवाहर कला केन्द्र में लोकतंत्र में जन भागीदारी विषय पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *