गोल्ड की कीमतों में उछाल, 80 हजार रुपए के पार हुआ प्रति 10 ग्राम, नए साल में 3900 रुपए इजाफा

प्रभात संवाद, जयपुर । अगर आप सोने में निवेश करते हैं या फिर सोना खरीदने और सोने के आभूषण बनवाने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए यह काम की बात है कि बाजार में सोने के क्या भाव हैं। 22 जनवरी यानि आज सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 689 रुपए से बढकर 80142 रुपए हो गया है। वहीं पिछले साल यह हाई रेट 30 अक्टूबर को 79681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बना था। वहीं चांदी भी 634 रुपए बढकर 91167 रुपए प्रतिकिलोग्राम पहुंच गई है।

कीमत बढोतरी के कयास:
ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनना
टमेरिका ने ब्याज दरों में कटौती की है।
डाॅलर के मुकाबले रुपए कमजोर होना
महंगाई बढना
शेयर बाजार में उतार चढाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *