आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को आरपीएससी ने जारी किए प्रवेश पत्र, अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी पहले दी
प्रभात संवाद, 30 जनवरी , जयपुर। राजस्थान के प्रषासनिक बेडे में नए अधिकरियों की नियुक्ति के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीषन की ओर से ली जाने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा जो कि 2 फरवरी को होने वाली है के प्रदेश जारी पत्र परीक्षा तीन दिन पूर्व जारी कर दिए गए है। प्रदेष की सबसे बडी परीक्षाओं में से एक होने वाली इस परीक्षा में करीब 5 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा को लेकर प्रषासन को सीएम भजनलाल के द्वारा कडे निर्देष पहले ही दिए जा चुके है। थम्प इम्प्रेषन और केन्द्रों पर कडे सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। वही परीक्षार्थीओं को समय पर केन्द्र पर पहुंचने के लिए निर्देषित किया गया है। मूल फोटो पहचान पत्र, प्रवेष पत्र सहित दो पासपोर्ट फोटो केन्द्र पर आवष्यक है।
शेखर झा