निर्मला सीतारमन कल 8वीं बार पेश करेंगी केन्द्र का बजट
प्रभात संवाद 31 जनवरी, जयपुर । फरवरी की पहली तारीक को देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। यह बजट वित वर्ष 2025.26 का होगा। लगातार आठवीं बार बतौर वित मंत्री बजट पेश करेंगी। इस बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी जा रही है कि सरकार मिडिल क्लास के हित में कुछ बडे फैसले ले सकती है।
शेखर झा