अभिषेक ने 37 गेंद में बनाया शतक, टी 20 के पांचवे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से दी करारी शिकस्त
प्रभात संवाद, 3 फरवरी, जयपुर। टी 20 में तेज तर्रार पारियों में से एक रविवार को देखने को मिली। अभिषेक शर्मा ने मात्र 17 गेंदों में 50 रन बना दिए और 37 गेंदों में तो शतक जड दिया। शर्मा की इस पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बना दिया। अभिषेक भारत के लिए टी 20 में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले खिलाडियों में शूमार हो गए है। वहीं टी 20 में इंग्लैण्ड की 150 रनों से हार सबसे बडी हार में से एक है। इससे पहले युवराज सिंह के नाम मात्र 12 गेंदों में 50 रन बनाने का रिकाॅर्ड है।
शेखर झा