कोहली आज मैदान पर तोड सकते हैं तेदुलकर का रिकाॅर्ड
प्रभात संवाद, जयपुर, 6 फरवरी। इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार 6 फरवरी से शुरु हो रही है। इस मैच मे सभी का ध्यान विराट कोहली पर होगा। जो कि पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे है। वहीं पहले वनडे में किंग कोहली के पर इतिहास रचने का भी मौका होगा। अगर कोहली इस मैच में 94 रन का स्कोर कर लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड तोड पाएंगे। गौरतबल है कि कोहली अगस्त 2024 के बाद सात माह बाद वनडे मैच में उतरेंगे। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्राॅफी से पहले यह सीरीज महत्वपूर्ण है।
शेखर झा