परीक्षा पे चर्चा 10 फरवरी को, पीएम के अलावा देश के दिग्गज बच्चों से करेंगे चर्चा
प्रभात संवाद, जयपुर, 6 फरवरी। नए साल में फरवरी और मार्च का महीना स्कूल और काॅलेज परीक्षाओं के लिए होता है। भारत के प्रधानमंत्री ऐसे में बच्चों के दिमाग से परीक्षा का दबाव कम करने के लिए ऑनलाइन अपनी बात रखते है। इस साल 2025 में यह दिन 10 फरवरी को होगा। सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा 2025 के 8 वें संस्करण में स्टूडेंटस, टीचर्स और पेरेंटस से बातचीत करेंगे। इस साल यह इवेंट नए कलेवर में होगा। पीएम के साथ कई फील्ड के एक्सपर्ट और देश दिग्गज इस चर्चा में होंगे। 8 एपिसोड में पूरा इवेंट होगा। अलग अलग फील्ड की 12 हस्तियां बच्चों के सवालों के जवाब देंगे। इनमे अवनी लेखरा, मैरी काॅम, दीपिका पादुकोण, भूमि पेडनेकर, गौरव चौधरी आदि शामिल है। अब तक करीब 3 करोड बच्चों ने भारत और विदेश में इसके लिए पंजीकरण किया है।
शेखर झा