आरबीआई ने घटाई रेपो रेट, आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने की घोषणा
प्रभात संवाद, 7 फरवरी, जयपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। .25 प्रतिशत की कमी की गई है। पहले जहां यह 6.50 थी वहीं अब यह घटकर 6.25 रह गई है। इसका असर लोन सस्ते होने पर पडेगा और ईएमआई भी घटेगी। आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने सुबह 10 बजे माॅनिटरी पाॅलिसी कमेटी में लिए गए फैसले की जानकारी दी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 5 साल पहले मई 2020 में आखिरी बार रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की कमी की गई थी।
आरबीआई जिस इंटरेस्ट रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं । बैंक इसी कर्ज से अपने कस्टमर्स को लोन देता है।
रेपो रेट कम होने से बैंकों को मिलने वाले कई लोन सस्ते होंगे।
शेखर झा