वीकेंड पर भी महाकुंभ में जोर पकड सकती हैं भीड, आज लगा 4 किमी लंबा जाम
प्रभात संवाद, 7 फरवरी, जयपुर। महाकुंभ का आज 26वां दिन हैं। शुक्रवार को संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड पडी। वहीं वीकेंड को देखते हुए प्रशासन फिर अलर्ट मोड पर आ गया है। श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। ताकि कही पर भी भीड जमा नहीं हो सके। 13 जनवरी से शूरु हुए महाकुंभ में अब तक 40 करोड लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है। देश के दिग्गज गुजरात के सीएम, झारखंड के पूर्व सीएम, राज्यसभा के उपसभापति भी महाकुंभ पहुंचे है।
शेखर झा