ट्रोले और कार में टक्कर, अकाउंटर ऑफिसर सहित तीन भाइयों की मौत, सगाई समारोह से लौट रहे थे
प्रभात संवाद, 11 फरवरी, जयपुर। चूरु में सोमवार देर रात कार और ट्रोले में टक्कर से अकाउंटस ऑफिसर सहित तीन भाइयो की मौत हो गई। गाडी को काटकर तीनों के शव बाहर निकाले गए है। रात्रि 11 बजे रतनगढ थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास हादसा हुआ। हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी की ट्रोला भी पलट गया। हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
शेखर झा