सरकार ने किया निर्णय: महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन किया घोषित, पूर्णिमा स्नान के लिए बना प्लान
प्रभात संवाद, 11 फरवरी, जयपुर। महाकुंभ मेला क्षेत्र को सरकार ने नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। 12 फरवरी का माघ पूर्णिमा पर स्नान पर्व पर अपार भीड उमडने की संभावना को लेकर ट्रेफिक प्लान तैयार किया गया है। इससे जाम नहीं लगने पाएगा और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। उक्त व्यवस्था में आवष्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट मिलेगी। यह व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहेगी। प्रशासन ने सभी आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें। 36 पार्किंग स्थलों पर वाहन खडे कर पैदल यात्रा करनी होगी।
शेखर झा