आस्था और कुंभ स्नान करने की कामना: सासाराम में हाईवे और ट्रेन बंद, महाजाम से हाल बेहाल
प्रभात संवाद, 11 फरवरी, जयपुर। अदभुत और अकल्पनीय 144 साल में लगने वाले महाकुंभ में जाने के लिए लोगों में होड मची हुई है। बिहार से भी लोग जल्द कुंभ स्नान के लिए वहां पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन घर से निकलने के बाद हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। लोगों की भारी भीड की वजह से यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। बिहार के सासाराम में नेशनल हाईवे 2 को बंद कर दिया गया है। भीड का असर सडक ही नहीं ट्रेनों पर भी है। आरा सासाराम पैसेंजर गाडी को रदद कर दिया गया है। बिहार मेे कैमूर पुलिस और यूपी सीमा पर तैनात पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है।
शेखर झा