अटल विहार आवासीय योजना के 284 भूखण्डों की लाॅटरी नागरिक सेवा केन्द्र में, हजारो लोगों ने किया आवेदन
प्रभात संवाद, 14 फरवरी, जयपुर। राजधानी जयपुर में अपनी जमीन और घर का सपना देख रहे लोगों के लिए आज जेडीए के द्वारा लाई गई नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना में लोगों ने बडी तादाद में आवेदन किया। शुक्रवार को नागरिक सेवा केन्द्र में दोपहर दो बजे लाॅटरी निकाली जाएगी। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी के अनुसार जोन 12 में कालवाड रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन 18 दिसम्बर से 8 फरवरी तक लिए गए है। योजना में कुल 284 भूखण्ड है। लाॅटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह रकते है।
शेखर झा