सुष्मिता से ब्रेकअप: मोदी ने नए पार्टनर संग सोशल मीडिया पर डाली फोटो
प्रभात संवाद, 15 फरवरी, जयपुर। आईपीएल के फाउंडर और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों को बडा अपडेट दिया है। वैलेंटाइन डे पर उन्होंने नई तस्वीर साझा की है जो कि यह बता रही है कि वह फिर किसी नए रिलेशनशिप में हैं। साथ ही सुष्मिता सेन संग ब्रेकअप को भी पुख्ता कर दिया है। ललित ने नई प्रेमिका संग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। और बताया है कि यह उनकी पुरानी दोस्त है। मोदी ने पोस्ट में कहा कि 25 साल पुरानी दोस्ती अब रिश्ते में बदल गई है।
पत्नी मिनल की 2018 में हुई है मौत: ललित मोदी की शादी साल 1991 में मीनल से हुई थी। 2022 में सोशल मीडिया पर तब तहलका मच गया था जब उन्होंने सुष्मिता संग मालदीव की फोटो शेयर की थी।
शेखर झा