गांव सुरतपुरा को कलवाडा पंचायत में ही रखने की मांग, रामनिवास चौधरी और गोपाल चलावडिया के नेतृत्व में विधायक डाॅ. वर्मा से की मांग, विधायक ने दिया सकारात्मक आश्वासन

प्रभात संवाद, 20 फरवरी, जयपुर। जयपुर के सांगानेर तहसील की पोस्ट कलवाडा के ग्राम सुरतपुरा के ग्रामीणों ने बुधवार को ग्राम सुरतपुरा को नव प्रस्तावित ग्राम पंचायत सिरानी में जोडने का विरोध जताया है। ग्रामीणों ने रामनिवास चौधरी और गोपाल जी चलावरीया के नेतृत्व में बगरु विधायक डाॅ. कैलाश वर्मा से मुलाकात की ओर सुरतपुरा को पूर्व की तरह कलवाडा में ही बनाए रखने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए बताया कि सुरतपुरा वर्तमान में ग्राम पंचायत कलवाडा के अंतर्गत आता है और केवल 3 किमी की दूरी पर स्थित है। नव प्रस्तावित ग्राम पंचायत सिरनी करीब 6 से 7 किमी दूर है। सभी सरकारी दस्तावेज ग्राम पंचायत कलवाडा के तहत दर्ज है। सभी बुनियादी सुविधाएं कलवाडा के अंतर्गत ही आती है। ग्रामीणों की समस्या को लेकर विधायक श्री कैलाश ने गंभीरता से सुना और कहा कि जल्द इस विषय पर ग्रामीणों के पक्ष को ध्यान रखते हुए सकारात्मक कदम उठाएंगे। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर निर्णय वापिस नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर रामनिवास चौधरी, गोपाल जी चलावडिया, रोडू राम भाकर, बाबूलाल चौधरी, प्रधान चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *