प्रदोष पूजन के साथ घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में मेले का शुभारंभ
प्रभात संवाद, 25 फरवरी, जयपुर। शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को प्रदोष पूजन पर ध्वजारोहण के साथ पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। इससे पहले मंदिर ट्रस्ट और ग्राम पंचायत की ओर से लाखों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं पूरी करी गई है। जिला कलक्टर और एसपी ने सरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, शोचालय, बिजली आपूर्ति के संबंध में निर्देश दिए हैं। वहीं मंदिर ट्रस्ट की ओर से लाइटों से मंदिर परिसर को सजाया गया है।
शेखर झा