सीएम भजनलाल ने सपरिवार किए मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

प्रभात संवाद, 3 फरवरी, जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बांसवाडा के तलवाडा स्थित शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में सपरिवार विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इससे पहले हैलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का विधायक श्री श्रीचन्द्र कृपलानी, श्री कैलाशचन्द्र मीणा, बांसवाडा जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अगरवाला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।

शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *