जय श्री श्याम के जयकारें, पदयात्रियों की मनुहारः बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला परवान पर
प्रभात संवाद, 6 फरवरी, जयपुर। राजस्थान और पूरे विश्व में विख्यात खाटू नगरी में बाबा श्याम का 12 दिवसीय लक्खी मेले अपने पूरे परवान पर है। फाल्गुन माह में सैकडों की संख्या में पदयात्री पूरे प्रदेश के कोने कोने से और पूरे देश से खाटूधाम में पहुंच रहे है। प्रशासन और मंदिर कमेटी ने भक्तों के लिए माकूल व्यवस्थाएं की है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। रींगस से खाटू तक नो व्हीकल जोन और पार्किंग को लेकर विशेष तैयारी की है। भीड को देखते हुए पुलिस के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के जवान व्यवस्था संभाले हुए है। वहीं रास्तों में चारों ओर जय श्री श्याम के जयकारे सुनाई दे रहे है। और श्याम भक्तों के लिए जगह जगह भामाशाहों ने स्टाॅल और भंडारे की व्यवस्था की है।
शेखर झा