महानायक के दामाद नंदा के खिलाफ एफआईआर, सुसाइड के लिए किया मजबूर
प्रभात संवाद, 17 फरवरी, जयपुर। महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस कार्रवाई ने नंदा के लिए मुश्किलें खडी कर दी है। केस में नंदा सहित कुल नौ लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके भाई जो दातागंज में ट्रैक्टर एंजेसी चलाते हैं उन पर ब्रिकी बढाने के लिए दबाव डाला गया। नंदा सहित अन्य अधिकारियों ने यह धमकी दी की बिक्री नहीं बढी तो एजेंसी बंद कर दी जाएगी। इस अवसाद के बाद सुसाइड कर लिया।
शेखर झा