प्रदेश के वेलफेयर को लेकर सीएम भजनलाल का बडा कदम, राज्य के 5897 गांवों को घोषित किया अभावग्रस्त

प्रभात संवाद, 23 जनवरी जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ सीजन में बाढ और ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को एसडीआरएफ से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है। इसके लिए 20 जिलों के 33 प्रतिषत या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं। मुख्यमंत्री के इस संवेदनषील निर्णय से प्रभावित किसानों को बडा संबल मिलेगा। इस निर्णय के बाद अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 में बाढ और ओलावृष्टि से खरीफ फसल खराबे के आंकलन के लिए गिरदावरी के निर्देष दिए थे और जिला कलक्टरों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।

शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *