सीएम आवास पर होली मिलन समारोह में ब्रज के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
प्रभात संवाद, 15 मार्च, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। श्री शर्मा ने इस दौरान बडी संख्या में आए आमजन से आत्मीय मुलाकत कर फूलों और पाकृतिक रंगों से होली खेली। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन में लोक कलाकारों ने ब्रज की संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद निराला है हमे आपसी कटुता को भुलाते हुए एक दूसरे को गले लगाने की सीख देता है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
शेखर झा