मुख्यमंत्री भजनलाल ने खाटूश्यामजी में दर्शन कर मांगी प्रदेश की खुशहाली, हेलिकॉप्टर से श्याम भक्तों और मंदिर पर कराई पुष्पवर्षा
प्रभात संवाद, 11 फरवरी, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में फाल्गुन एकादशी पर खाटू स्थित बाबा श्याम मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश के लोगों की खुशहाली के लिए कामना की। मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने पूजा कराकर श्याम दुपटृटा ओढाकर सीएम शर्मा का अभिनंदन किया।
हेलिकॉप्टर से मंदिर और श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा
मुख्यमंत्री की ओर से खाटूश्याम मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई । जयपुर से मंदिर जाते और आते दोनों समय पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा की बारिश देख श्याम भक्त अभिभूत हो उठे। इस दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर मुकुल शर्मा सहित श्याम मंदिर कमेटी पदाघिकारी उपस्थित रहे।
शेखर झा