महाकुंभ समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अरैल घाट पर सफाई, पुलिस, सफाईकर्मी और नाविकों का सम्मान आज
प्रभात संवाद, 27 फरवरी, जयपुर। दुनिया भर में चर्चा में रहा प्रयागराज महाकुंभ बुधवार को शिवरात्रि के साथ सम्पन्न हुआ। 45 दिन तक चलने वाला महाकुंभ में आधे भारत ने डुबकी लगाई है। मेला समापन पर सीए योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर सफाई के लिए झाडू लगाई। सभी ने गंगा के कूडा कचरा निकाला और पूजा की। योगी गुरुवार को पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे।
शेखर झा