इंडिया के मशहूर काॅमेडियन को मारने की धमकी भरा मिला मेल
प्रभात संवाद, जयपुर। काॅमेडियन कपिल शर्मा को पाकिस्तान से ई मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। साथ राजपाल यादव, रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। ई मेल को पुलिस जानकारी जुटा रही है, मेल किसी नाम से भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में सेलिब्रिटीज का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।