आमजन को राहत देने वाला बिजली कम्पनियों का निर्णय, नए कनेक्शन लेना हुआ आसान
प्रभात संवाद, 17 मार्च, जयपुर। प्रदेश में विकास को गति देने और आमजन को राहत देने की ओर एक और बडा कदम उठाया गया है। जो कि सीधे तौर पर आम जनता से जुडा है। राजस्थान के निवासियों के लिए यह अच्छी खबर है और खासतौर पर उनके के लिए जो आगामी दिनों में नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करने वाले है। प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन के लिए ई मित्र के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाया गया है। डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई मित्र एप्लीकेशन को अब डिस्कॉम के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉडयूल से इंटीग्रेट कर दिया गया है। जिससे अब ई मित्र पर आवेदन के साथ ही डिस्कॉम कार्मिकों के स्तर पर की जाने वाली इंस्पेक्शन डिमांड नोट जारी करने की समस्त प्रक्रियाएं भी एनसीएमएस मॉडयूल आधारित की जाएंगी। इससे आवेदकों को ई मित्र से आवेदन के बावजूद कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता अब नहीं होगी और सुगमता और पारदर्शिता के साथ उन तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इससे लंबित कनेक्शनों की मॉनिटरिंग का काम भी ऑनलाइन हो पाएगा। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण कम्पनियों ने एक साथ यह सुविधा प्रारंभ कर दी है। उल्लेखनीय है की बिजली बिल जमा कराने, कनेक्शन के लिए आवेदन तथा अन्य सेवाओं के भुगतान संबंधी सेवाएं ई मित्र पर पहले से ही प्रदान की जा रही थी।
शेखर झा