डोनाल्ड ट्रम्प की मंदी वाली बात में कितना दम, क्या भारत में भी होगा असर
प्रभात संवाद, 11 फरवरी, जयपुर। डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयानों और नीतियों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल मचा दी है। उनकी टैरिफ नीतियों और व्यापार युद्ध को तेज करने की रणनीति ने एक बार फिर सुर्खिया बटोरी है। हाल ही में ट्रम्प ने मंदी की आशंकाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसने चर्चा को और गर्म कर दिया। इतना ही नहीं उनके एक बयान ने अमेरिकी शेयर मार्केट में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा डुबा दिए। ऐसे में सवाल यह है कि क्या वास्तविक दम है और अगर मंदी आई तो क्या भारत भी क्या इसकी चपेट में आएगा।
शेखर झा