विधानसभा सत्र से पूर्व सीएम भजनलाल ने किया राज्यपाल हरिभाउ का अभिनंदन, राज्यपाल ने एक घंटे 27 मिनिट में अभिभाषण पूरा किया
प्रभात संवाद, 31 जनवरी, जयपुर। राज्यपाल श्री हरिभाउ बागडे ने ष्षुक्रवार को सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में अभिभाषण दिया। इससे पहले राज्यपल श्री बागडे के विधानसभा पहुंचने पर प्रातः11 बजे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल और मुख्य सचिव पंत ने स्वागत किया । आएसी बटालियन द्वारा सलामी दी गई। राज्यपाल ने विधानसभा में एक घंटे 27 मिनिट में अपना अभिभाषण पूरा किया।
शेखर झा