जनता के बम्पर आवेदन के बाद जेडीए की अब तीन और योजनाएं लाने की तैयारी, भूखण्ड सहित दुकानें भी होंगी
प्रभात संवाद, 15 फरवरी, जयपुर। जेडीए की आवासीय योजनाओं में भारी रुझान देखते हुए प्राधिकरण ने तीन नई और योजना लाॅन्च करने का फैसला किया है। इनमे लगभग 850 प्लाॅट लाॅटरी के जरिए आम जनता को दिए जाएंगे। जोन 12 के मंषारामपुरा में करीब 80 हजार वर्गमीटर में आवासीय योजना लाने की तैयारी चल रही है। इस योजना में करीब 250 प्लाॅट होंगे। वहीं ग्राम बैनाड के दौलतपुरा में 1.89 वर्गमीटर एरिया में 350 प्लाॅट की योजना की प्लानिंग अंतिम चरण में है। इस योजना में काॅमर्षियल दुकानें भी होंगी। इसके साथ ही जोन 13 में बस्सी के करधनी में 250 से अधिक प्लाॅट सृजित करने की तैयारी की जा रही है।
रियायती दर पर होंगे भूखण्ड: जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी ने बताया कि आम आदमी को रियायती दर पर बिना विवाद प्लाॅट देने की जिम्मेदारी जेडीए निभा रहा है। तीन योजनाओं को लाॅन्च कर दिया है। जल्द ही और योजनाओं को लाने की तैयारी है।
शेखर झा