राजधानी की बढती आवश्यकताओं को ध्यान में रख करें प्लानिंगः वैभव गालरिया, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की बैठक, खातीपुरा रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर ली समीक्षा बैठक

प्रभात संवाद, जयपुर। खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने आवास भवन में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की आवष्यकताओं को लेकर भी विचार किया गया। खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास पार्क विकसित करने, बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाने, मार्केट एरिया विकसित करने तथा भविष्य में बढने वाले यात्री भार के सुगम आवागमन को लेकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री गालरिया ने कहा कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन जयपुर के अहम रेलवे स्टेशन में से एक है इस स्टेशन पर लगातार बढती यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है। इस बैठक में जेडीए आयुक्त श्रीमती आनंदी, आवासन आयुक्त डाॅ. रष्मि शर्मा, सचिव डाॅ. अनिल पालीवाल, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *