जयकारों के साथ सूरतपुरा से रवाना हुई बाबा श्याम की पदयात्रा
प्रभात संवाद, 5 मार्च, जयपुर। बाबा श्याम के लक्खी मेले में पदयात्राओं की रवानगी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को कलवाडा तहसील के ग्राम सुरतपुरा से खाटूश्यामजी महाराज की द्वितीय विशाल पदयात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर बाबा श्याम की झांकी सजाई गई। पूजा अर्चना के बाद श्याम भक्त भजनों पर झूमते और रंग गुलाल उडाते हुए जयकारों के साथ रवाना हुए। सुरतपुरा के रामनिवास चौधरी ने बताया कि गांव से इस साल यह दूसरी पदयात्रा रवाना हो रही है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालु बढ चढकर भाग ले रहे है। सभी यात्रियों के लिए खाने पीने सहित प्रत्येक दिन विश्राम की व्यवस्था की गई है। पदयात्रा रींगस भैरु जी महाराज से होते हुए 9 मार्च को खाटू धाम पहुंचेगी।
शेखर झा