परीक्षा पे चर्चा: सभी के पास 24 घंटे, समय का मैनेजमेंट जरुरी पीएम नरेन्द्र मोदी
प्रभात संवाद, 10 फरवरी, जयपुर। परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण सोमवार को हुआ। पीएम मोदी ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों से संवाद किया। पीएम ने कहा सबके पास 24 घंटे ही होते हैं। कोई इसमे सबकुछ कर लेता है। तो कोई यह कहता है कि समय ही नहीं है। ऐसे में स्वयं को और अपने समय का प्रबंधन सबसे जरुरी है। गौरतलब है कि बार देश की अन्य हस्तियां भी बच्चों से संवाद करेंगी। आठ एपिसोड में पूरा कार्यक्रम होगा। इस साल यह नए नरेटिव में हो रहा है। राजस्थान की अवनी लखेरा और दीपिका पादुकोण जैसी शख़्सियत इसमें शामिल होंगी।
शेखर झा