आवासन मंडल में अब सभी भुगतान होंगे ऑनलाइन, आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने जारी किए आदेश

प्रभात संवाद, जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल में भुगतान में होने वाली देरी पर विराम लगने वाला है अनावश्यक विलंब रोकने और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए चैक से भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी भुगतान आरटीजीएस या NEFT या ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे। आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि अभी तक मंडल कार्यालयों द्वारा चैक से भुगतान किया जाता था जो कि वर्तमान डिजिटल युग में प्रासंगिक, तार्किक और युक्तियुक्त नहीं है, साथ ही इससे प्राप्तकर्ता को अनावश्यक विलंब होता था इसे दूर करने के लिए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने यह भी कहा की इस आदेश की अवहेलना पर कडी कार्रवाई की जाएगी। मण्डल आगे भी अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर, प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा।

शेखर झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *