राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं पर सीएम भजनलाल की पैनी नजर, सरकार पूर्ण पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध, आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पर स्वयं नजर बनाएं है सीएम भजनलाल
प्रभात संवाद, जयपुर।
राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों के चयन के लिए ली जाने वाली परीक्षा आरएएस इस बार 2 फरवरी को होने जा रही है।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं इस परीक्षा को लेकर नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य कर्मचारी बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं को सुचारु सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों के संबंध में अपने निवास पर विस्तृत समीक्षा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं को पूर्ण सतर्कता के साथ सम्पन्न कराएं। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
परीक्षा केन्द्रों पर हो सुरक्षा के इंतजाम:
सीएम ने बैठक में कहा कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहे और डिबार किए गए परीक्षार्थियों पर निगरानी रखें एवं परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया जाए। बैठक में आरपीएससी सचिव श्री रामनिवास मेहता ने बताया कि डमी अभ्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोकने के लिए आवेदन पत्र और उपस्थिति पत्रक पर थम्ब इंप्रेशन का नवाचार किया गया है।