उत्कृष्ट कार्यों के लिए रामनिवास चौधरी को मिला जाट समाज प्रतिभा सम्मान

जयपुर के नेवटा में रविवार को जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह और नववर्ष मिलन समारोह हुआ। समारोह में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं, खिलाडियों और राज्य और केन्द्र सेवा में चयनित सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं और भामाशाहों सहित करीब 450 लोग सम्मानित हुए। मुख्य अतिथि निर्देशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर सीताराम जाट रहे, विशिष्ट अतिथि जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपडा मौजूद रहीं। अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथि वक्ताओं ने समाज में बालिका शिक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में राजधानी जयपुर में आईटी के क्षे़त्र में विगत 12 वर्षों से सैकडो बेरोजगारों को डिजिटल मार्केटिंग और वेब साइट डवलपमेंट के क्षेत्र में पारंगत बनाकर रोजगार दिलाने वाले जाट समाज के आईटी विशेषज्ञ और ब्रोसिस टेक्नोलाॅजी के फाउंडर सीईओ रामनिवास चैधरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीईओ रामनिवास ने बताया कि आप किसी भी क्षे़त्र में रहते हुए एक छोटे स्तर पर भी समाज और लोगों को सहयोग देकर आगे बढा सकते हैं। वर्तमान समय डिजिटल युग का है ऐसे में हर युवा को तकनीकी रुप से दक्ष होने की आवश्यकता है। समाज के किसी भी युवा के लिए ब्रोसिस टेक्नोलाॅजी सदैव तैयार है। इस मौके पर स्नेह मिलन में समाज के सैंकडो लोग मौजूद रहे।