54 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने दी आरएएस प्री परीक्षा, आरपीएससी ने पेपर से चैंकाया
प्रभात संवाद, 3 फरवरी, जयपुर। आरपीएससी की साख पर पिछले कुछ वर्षों में उठे सवाल, दिनोंदिन बढते कोचिंग सेन्टर और उनके द्वारा गारंटी के साथ बताए जाने वाले प्रश्नो पर इस बार आरपीएससी ने विराम लगा दिया है। पिछली तीन बार आयोजित परीक्षाओं से और अब तक के सबसे कठिन प्रारंभिक प्रश्न पत्रों में बताए जा रहा हैं। वहीं देर सायं तक जारी की आंसर की के अनुसार 80 से 85 नम्बर पर कट ऑफ जाने की संभावना बताई जा रही है। वहीं प्रशासन और पुलिस परीक्षा को बिना किसी बाधा के विवाद रहित सम्पन्न कराये जाने के लिए तैनात रहा।
शेखर झा