आरपीएससी आज जारी कर सकता है आरएएस प्री परीक्षा परिणाम
प्रभात संवाद, 20 फरवरी, जयपुर। आरपीएससी की ओर इस साल आयोजित कराई गई राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के प्री पेपर का परिणाम आज आने की संभावना है। इस साल आरपीएससी ने परीक्षा 18वें दिन परिणाम जारी करने की घोषणा की थी। प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र की आंसर की परीक्षा के दिन ही जारी कर दी गई थी और आपत्तियां मांग ली गई थी। वहीं बोर्ड ने परीक्षा नोटिफिकेशन के बाद पदों में भी बढोतरी की है। अब देखना है कि अभ्यर्थी पहले से ही संशय में थे की कट ऑफ कितने अंक जाने वाली है। इसका खुलासा आज हो जाएगा।
शेखर झा