आरयू के यूजी पास कोर्स सेमेस्टर टाइम टेबल 10 दिन पहले जारी

पहला सेमेस्टर एग्जाम 29 जनवरी से
प्रभात संवाद, जयपुर। प्रदेश की सबसे बडी और पुरानी यूनिवर्सिटी में जनवरी के अंतिम सप्ताह में सेमेस्टर परिक्षाओं का दौर शुरू होने जा रहा है। सत्र 2024.25 के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के पास कोर्स बीए, बीकाॅम, बीएससी की परीक्षाएं पहले फेज में शुरू होंगी। इसके बाद फरवरी के प्रथम सप्ताह से प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षाएं होने की संभावना है। न्यू एजुकेशन पाॅलिसी के तहत प्रथम सेमेस्टर मे मेजर और माइनर विषयों की परीक्षा होगी साथ ही प्रायोगिक परीक्षा भी विषयवार होंगी। सभी संघटक और निजी संबद्ध महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।